दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से इंतजार में थे स्टूडेंट्स

दोपहर में रिजल्ट आने के बाद शुरू हुआ सेलिब्रेशन

ALLAHABAD: सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर इस बार सबकी नजर थी। हो भी क्यों, आखिर करीब आठ सालों के बाद सीबीएसई की तरफ से इस बार मार्किंग के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी होना था। जिसे देखते हुए स्टूडेंट्स के साथ ही स्कूल और पैरेंट्स को भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार था। सीबीएसई की तरफ से शाम चार बजे तक परिणाम जारी करने की तैयारी थी। इसी बीच सीबीएसई की तरफ से दोपहर बाद ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। सुबह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स भी अपने परिणाम को देखने के लिए स्कूल के साथ ही साइबर कैंफ और मोबाइल फोन पर जुट गए। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सफल मेधावियों के बीच जश्न शुरू हो गया। जो बदस्तूर शाम तक जारी रहा।

मंदिरों में देर रात तक जुटी रही भीड़

बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स भी अपने फैमली और दोस्तों के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट करने से नहीं चूके। यही कारण था कि पार्टी के पहले उन्होंने भगवान को शुक्रिया करने के लिए मंदिरों में पहुंचे। मंगलवार का दिन होने से सबसे अधिक भीड़ सिविल लाइंस हनुमान मंदिर और बंधवा स्थित हनुमान मंदिर में दिखी। जहां पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भगवान का दर्शन करके प्रसाद चढ़ाने पहुंचे थे। मंदिर में भी अपनी सफलता की खुशी को सेलिब्रेट करने का माहौल दिखा। इस दौरान बच्चों ने सेल्फी लेकर फोटो को दोस्तों के साथ शेयर किया। देर रात तक मंदिरों में लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा।

Posted By: Inextlive