- यूपी बोर्ड की तैयारियों में जुटा विभाग

- अगर ग‌र्ल्स की चेकिंग पुरुष ने की तो होगी कार्रवाई

- छात्राओं की चेकिंग के लिए तैनात होंगी महिला पुलिसकर्मी

Meerut। यूपी बोर्ड में इस बार परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। ग‌र्ल्स की चेकिंग के लिए अलग से महिलाओं को तैनात किया जाएगा। बोर्ड ने सभी डीआईओएस को इस बाबत निर्देश दिए है।

महिलाएं करेंगी चेकिंग

बोर्ड ने तय किया है कि अक्सर सेंटर्स पर ग‌र्ल्स की चेकिंग करने की दिक्कतें सामने आती है। कई बार तो ऐसी भी शिकायतें सुनने में आती है कि किसी ग‌र्ल्स सेंटर पर चेकिंग नहीं होती है। लेकिन बोर्ड ने इस बार सेंटर्स पर ग‌र्ल्स की चेकिंग करने की भी हिदायत दी है। लेकिन इसके लिए बोर्ड ने अलग से महिलाओं की तैनाती करने के लिए कहा है। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही ग‌र्ल्स की चेकिंग की जाए।

पुरुष पर होगी कार्रवाई

बोर्ड के अनुसार इस तरह की शिकायतें भी सुनने में आती है कि कई सेंटर्स पर ग‌र्ल्स कैंडिडेट की चेकिंग पुरुष कर देते हैं। जो गलत है, इसलिए अगर किसी सेंटर पर इस तरह की शिकायत सुनने में आती है तो संबंध में बोर्ड द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डीआईओएस को हर सेंटर पर एग्जाम के दौरान चेकिंग करने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही ऐसे सेंटर्स की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।

वर्जन

एग्जाम में ध्यान रखा जाएगा कि ग‌र्ल्स की चेकिंग के लिए महिलाकर्मी है या नहीं। इसके साथ ही सख्ती भी बरती जाएगी।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

Posted By: Inextlive