PATNA : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (एनआइटी) का म्वां दीक्षा समारोह क्फ् दिसंबर को होगा। मौके पर क्ब् छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। 7ब्7 इंजीनिय¨रग छात्रों को उपाधि दी जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे। रजिस्ट्रार केके तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि दीक्षांत समारोह में बीटेक एवं एमटेक के ब्रांच टॉपर्स को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस बार अंडरग्रेजुएट टॉपर, पोस्ट-ग्रेजुएट टॉपर एवं बेस्ट ?वॉय स्टूडेंट अवार्ड पाने वाले छात्र मेकेनिकल के ही हैं।

मिलेगा 'डायरेक्टर्स मेडल'

ब्रांच टॉपर्स के अलावा अंडरग्रेजुएट सिविल इंजीनिय¨रग के टॉपर को केएन रोहतगी मेमोरियल मेडल से सम्मानित किया जाएगा। एक पदक 'डायरेक्टर्स मेडल' होगा। पिछले वर्ष से प्रारंभ बीसीई-एनआइटी पटना एलुमिनी की ओर से ओवरऑल टॉपर के लिए मेडल होगा। अगर अंडरग्रेजुएट का ओवरऑल टॉपर ब्वॉय है तो 'बीसीई- एनआइटी पटना एलुमिनी' का ओवरऑल मेडल ग‌र्ल्स को मिलता है। बेस्ट ग्रेजुएट गर्ल अवार्ड के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिय¨रग ब्रांच की स्नेहा श्रीवास्तव को और बेस्ट ग्रेजुएट ?वॉय अवार्ड के लिए मेकेनिकल इंजीनिय¨रग ब्रांच के अजय राठौर का चयन हुआ है। दोनों को दीक्षांत समारोह में क्0,00क् रुपए नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इन छात्रों को मिलेगा मेडल बीटेक प्रोग्राम

ओवरऑल टॉपर-

आशीष कुमार, मेकेनिकल इंजीयिरिंग

ब्रांच टॉपर-

शेफाली कुरील, सिविल इंजीनियरिंग

खुशबू कुमारी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

मदन आर। - इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

संतोष कुमार मल्लिक- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

शेखर सुमन- आइटी

आशीष कुमार- मेकेनिकल इंजीनियरिंग

अताउल्ला खान- आर्किटेक्चर

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम

ओवरऑल टॉपर-

रोहित कोठारी- मेकेनिकल इंजीनियरिंग

ब्रांच टॉपर-

श्रृगधारा भट्टाचार्य - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

रजत के। चावड़ा- सिविल इंजीनियरिंग

मो। जीशान- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

नवीन कुमार मौर्य- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

श्रुति गुप्ता- आइटी

रोहित कोठारी- मेकेनिकल इंजीनियरिंग

अमन सिंह- आर्किटेक्चर।

Posted By: Inextlive