-आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने पॉलीथिन मुक्त काशी बनाने का लिया संकल्प

varanasi@inext.co.inVARANASI: पॉलीथिन मुक्त काशी अभियान का कारवां बढ़ता जा रहा है। सुबह-ए-बनारस और लक्ष्मी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की शपथ ली। लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ। अशोक कुमार राय ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनमानस को जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय ध्वज दिया। छात्राओं ने पॉलीथिन मुक्त काशी अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो। रचना दूबे, मुकेश जायसवाल, डीसीएफ की अध्यक्ष रागिनी राय, नंदू भइया टोपीवाले, चन्द्रशेखर सिंह चौधरी, सुधाकर आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive