- स्टूडेंट्स बोले अब रहेगा पढ़ाई का डर

- शिक्षक बोले कैजुअल नहीं समझेंगे बच्चे परीक्षा।

Meerut- सीबीएसई दसवीं की परीक्षा को फिर से बोर्ड करने की तैयारी में हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर 25 अक्टूबर को इस बारे में औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। योजना के हिसाब से 2018 से दसवीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा होंगी। इस खबर को सुनने के बाद शिक्षक बोर्ड एग्जाम होने के बैनिफिट बता रहे हैं। वहीं स्टूडेट़्स भी बोर्ड एग्जाम को लेकर काफी उत्साह में दिख रहे हैं।

कैजुअल नहीं समझेंगे एग्जाम

शिक्षकों का कहना है कि इससे पहले होम एग्जाम होने से स्टूडेंट्स में एक मानसिक सोच थी कि बोर्ड एग्जाम नहीं है इसलिए ज्यादा पढ़ने अवश्यकता नहीं है। इसके अलावा अपने ही स्कूल में एग्जाम सेंटर होने की वजह से स्टूडेंट्स को डर नहीं रहता था।

रिजल्ट का रहेगा क्रेज

जहां एक तरफ शिक्षक बोर्ड एग्जाम को लेकर खुशी जता रहे हैं। वहीं स्टूडेंट्स में भी बोर्ड एग्जाम होने का काफी क्रेज दिख रहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बोर्ड एग्जाम होने से स्टूडेंट्स को काफी लाभ है। अब उन्हें दसवीं में बोर्ड एग्जाम देने से इंटर तक बोर्ड एग्जाम की अच्छी ट्रेनिंग हो जाएगी।

मृणालिनी अनंत, प्रिंसिपल, एमपीजीएस शास्त्रीनगर

इस बारे में अभी ऑफिशियल इंफ्रोमेशन नहीं मिली है। लेकिन चर्चा में बहुत है। बोर्ड एग्जाम होने से बहुत बैनिफिट है, इससे स्टूडेंट्स परीक्षा को कैजुअल नहीं समझेंगे, सीरियस लेंगे।

एचएम राउत, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल।

क्या कहते हैं ओल्ड स्टूडेंट

जब हम बोर्ड एग्जाम देते थे तो उनमें अलग ही क्रेज दिखाई देता था। रिजल्ट आने से कई दिन पहले ही हमारी धड़कने तेज हो जाती थी।

गरिमा

हमारे समय में रिजल्ट देखने का अलग क्रेज था। अब तो दसवीं का रिजल्ट आता है तो बहुत कम स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचते हैं।

अरुण

क्या कहते है सीजीपीए पैटर्न वाले

हमारा रिजल्ट सीजीपीए पैटर्न पर ही रिजल्ट आया था। रिजल्ट देखने का ज्यादा क्रेज नहीं था।

तरिश

जब हमारा रिजल्ट आया तो आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स तो स्कूल पहुंचे हीं नहीं थे। ऐसे में रिजल्ट आने का क्रेज हीं नहीं दिख रहा था।

शुभम

क्या कहते है एग्जाम देने वाले

इस साल बोर्ड एग्जाम होगा तो मेहनत ज्यादा करनी होगी। लेकिन ये भी अच्छी बात है कि हम नम्बर को लेकर कम्पेरिजन कर सकेंगे।

विदिशा

बोर्ड एग्जाम देने का अलग ही क्रेज होगा, रिजल्ट आएगा तो स्टूडेंट्स में भी अलग क्रेज होगा। ये तो हमारे लिए अच्छी खबर है।

वृंदा

Posted By: Inextlive