-ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेले में हासिल किए 27 गोल्ड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह शिक्षा प्रसार समिति की ओर से संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस के छात्रों ने अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले के दौरान छात्रों ने 27 गोल्ड हासिल किए। सोनभद्र के सरस्वती शिशु मंदिर ककरी परियोजना में 11 से 13 अक्टूबर के बीच हुए आयोजन के दौरान स्कूल के छात्रों ने गोल्ड के साथ ही छह सिल्वर एवं चार ब्रांज समेत कुल 39 पदक हासिल करके अपना लोहा मनवाया। प्रतियोगिताओं के दौरान विज्ञान प्रश्नमंच के बाल वर्ग के सौरभ सिंह, मृदुल बाजपेयी, अभय द्विवेदी, किशोर वर्ग में सत्यम मिश्र, आयुष मिश्र, पीयूष दुबे और तरूण वर्ग में शशि प्रताप सिंह, शताक्ष तिवारी, संदेश नारायण तिवारी ने तरुण वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।

स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान

प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सोमवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डा। राम मनोहर व काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, प्रबंधक च्यवन भार्गव एवं प्रिंसिपल युगल किशोर मिश्रा ने विजयी छात्रों को उनको सम्मानित किया। प्रिंसिपल युगल किशोर मिश्रा ने बताया कि विज्ञान प्रश्नमंच के साथ ही सांस्कृतिक प्रश्नमंच में आजाद पटेल, सर्वेश सिंह, अभय तिवारी, वैदिक गणित प्रश्नमंच में उज्जवल सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, पीयूष मिश्रा, प्रांजल सिंह, शैलेश सिंह, नितिन तिवारी, प्रवीण कुमार सिंह, सार्थक सिंह कुशवाहा, मृत्युंजय मौर्य, विज्ञान प्रयोग में मोहित सिंह, विज्ञान प्रदर्शन में कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष राव, सांस्कृतिक पत्रवाचन में अरिमर्दन दुबे और विज्ञान पत्रवाचन में सर्वेश कुमार मिश्र व कार्तिकेय ने पदक जीते। विजेता छात्र 2 नवम्बर को क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में प्रतिभाग करेंगे।

Posted By: Inextlive