Ranchi : रांची को एक और नेशनल स्पोट्र्स इवेंट की मेजबानी का तोहफा मिला है.सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप रांची में आयोजित की जाएगी.हॉकी झारखंड के प्रेसिडेंट व एक्स डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नेक्स्ट ईयर जनवरी-फरवरी में हॉकी इंडिया लीग एचआईएल के बाद इसका आयोजन मार्च में किया जाएगा. थर्सडे को हॉकी झारखंड के एजीएम में प्रेसिडेंट सुदेश कुमार महतो और जेनरल सेक्रेटरी सावित्री पूर्ति समेत कई मेंबर्स मौजूद थे.


प्लेयर्स को मिलेगी ट्रेनिंगसिटी के मोरहबादी स्थित एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम के हॉल में आयोजित हॉकी झारखंड की एनुअल  जेनरल मीटिंग में स्टेट हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन करने का भी फैसला लिया गया। एजीएम में हॉकी के प्रमोशन से रिलेटेड कई इश्यूज पर मेंबर्स के बीच डिस्कशन हुआ। यहां  हॉकी के टैलेंट्स को तराशने के लिए प्लेयर्स को प्रॉपर ट्रेनिंग देने पर भी सहमति बनी। इसके अलावे डिस्ट्रिक्ट लेवल पर सभी कैटेगरी में हॉकी चैंपियनशिप आयोजित करने का भी फैसला लिया गया। इसके अलावे प्लेयर्स एक्सचेंज प्रोग्राम को भी एजीएम में अप्रूवल दी गई। इसके तहत झारखंड के प्लेयर्स दूसरे स्टेट में जाकर हॉकी की ट्रेनिंग ले सकेंगे  और वहां के प्लेयर्स यहां आकर हॉकी सीखेंगे.  हॉकी झारखंड़ का अपना इंफ्रास्ट्रक्चर हो, इसके लिए एसोसिएशन की ओर से गवर्नमेंट के पास डिमांड रखी जाएगी।

सीटिंग कैपेसिटी बढ़े
हॉकी झारखंड के प्रेसिडेंट सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एचआईएल शुरू होने के पहले मोरहाबादी स्थित एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। फस्र्ट हॉकी इंडिया लीग के दौरान यहां होनेवाले मैचेज को देखने के लिए जिस तरह से हॉकी लवर्स आए थे, उसे देखते हुए यह पहल की जा रही है।

Posted By: Inextlive