आईपीसीसी एग्जाम आसानी से हो जाएंगे पास

ALLAHABAD: चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए सीपीटी यानी एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आईपीसीसी यानी इंटरमीडिएट एग्जाम कैसे क्वालीफाई करें, इस संबंध में जानकारी देने के लिए आईसीएआई के सीआईआरसी की सिविल लाइंस स्थित इलाहाबाद शाखा में विशेष परामर्श कार्यक्रम आर्गनाइज किया गया।

रूटीन को फॉलो करना जरूरी

स्टूडेंट़्स को बताया गया कि वे आईपीसीसी एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए नोट्स कैसे तैयार करें? टाईम टेबल कैसे बनाएं? कैसे आत्म विश्लेषण करें? सीए आरपी शुक्ला ने कहा कि आईपीसीसी एग्जाम के लिए रेगुलर और क्वालिटी स्टडीज बहुत जरूरी है। कई बार इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पढ़ते हैं, बल्कि पढ़ते वक्त आप कितना समझ पाते हैं, यह जरूरी है। सिस्टमैटिक स्टडी रूटीन को फॉलो करना बहुत जरूरी है।

अच्छा स्टडी रिसोर्स जरूरी

सीए गौरव अग्रवाल ने कहा कि आपके पास अच्छा स्टडी रिसोर्स होना बहुत जरूरी है। ट्यूशन और प्रोफेशनल हेल्प आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं, लेकिन इस कोर्स के लिए सेल्फ स्टडी भी उतनी ही इंपोर्टेट है। सीए नीतिन मेहरोत्रा ने कहा कि स्टूडेंट्स आमतौर पर अपने नापसंद सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं देते और सारा टाइम उस सब्जेक्ट में लगा देते हैं जो उन्हें इंटरेस्टिंग लगता है। सभी सब्जेक्ट्स पर कंसंट्रेट करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सीपीटी शैक्षणिक दिसम्बर 2016 के सफल छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें शिवम अग्रवाल, एरिजोना, अब्बास, निकिता केशरवानी, संयम द्विवेदी, अर्पित जायसवाल, हर्ष रस्तोगी, शिवम कुमार तिवारी, वर्चस्व अग्रवाल, विवेक कृष्ण दुबे, सुमित कुमार ओझा, अमरेंद्र कुमार, श्रेया अग्रवाल शामिल रहे।

Posted By: Inextlive