28 फरवरी तक मिलेगा आसान किश्त योजना का लाभ

11 नवंबर से शुरु हुई आसान किश्त योजना

3 बार बढ़ाई गई योजना की अवधि

4 किलो वॉट के विद्युत भार की श्रेणी के बकाएदारों को लाभ मिलेगा

565823 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत किश्तों में जमा कराया बिल

75004 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया मेरठ में

12 किश्त में भुगतान की सुविधा है शहरी उपभोक्ताओं के लिए

31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये पर सरचार्ज नही लगेगा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने पर

Meerut। बकाया बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए नई योजना शुरू की है। आसान किश्त योजना को विभाग ने 28 फरवरी तक कर दी है। इस योजना के तहत शहरी उपभोक्ता को अधिकतम 12 किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं। योजना की शुरुआत 11 नवंबर 2019 को हुई थी, जो 31 दिसंबर तक चलनी थी। इसके बाद दोबारा इस योजना को बढ़ाकर 31 जनवरी तक के लिए कर दिया गया था अब तीसरी बार यह योजना 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाई गई है।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए और विभाग के बकाये के भुगतान के लिए योजना की अवधि बढ़ाई गई। जो उपभोक्ता अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वो 28 से पहले पहले जुड़ सकते हैं।

एस बी यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive