-आजमीन की सहूलियत के लिए बढ़ाई फीस जमा करने की लास्ट डेट

बरेली: हज जाने वाले यात्रियों को पहली किस्त 25 फरवरी तक जमा करनी होगी या फिर दोनों किस्तें भी एक साथ जमा कर सकते हैं। हज यात्रियों के लिए इस बारे में एक सकुर्लर भी जारी हो गया है। यह जानकारी हज सेवा समिति के पम्पी खान वारसी ने दी। उन्होंने बताया कि 2020 की हज यात्रा के लिये पहली किश्त 81 हजार रुपए 15 फरवरी तक बैंक में जमा करनी थी। आजमीन की सहूलियत के लिए तिथि को बढ़ा दी गई है। जो आजमीन अभी तक पहली किस्त जमा नहीं कर सके हैं वह 25 फरवरी तक जमा कर सकेंगे।

दूसरी किस्त है 1 लाख 20 हजार

हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन करने वाले हज यात्री पहली व दूसरी किश्त एक साथ 25 फरवरी तक भी जमा कर सकते हैं। हालांकि दूसरी किश्त 15 मार्च तक एक लाख बीस हजार रुपये बैंक में जमा करनी होगी। बैंक में जमा की गई दोनों किस्तों की रसीद भी हज सेवा समिति को भेजनी होगी।

हेल्पलाइन नम्बर से लें हेल्प

हज यात्रियों की सहूलियत के लिये बरेली हज सेवा समिति ने हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी हैं। 7055921786 पर प्रभारी मोहसिन इरशाद एवं 8476910786 पर हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही पुराने रोडवेज स्थित कार्यालय पर आकर भी इनफार्मेशन ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive