-जलकर विभाग ने सिटी की पब्लिक को दिया टैक्स जमा करने का मौका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लंबे अरसे से वॉटर टैक्स और सीवर टैक्स न जमा कर पाने वालों के लिए गुड न्यूज है। ऐसे लोग 31 मार्च तक बिना ब्याज के टैक्स जमा कर सकेंगे। असल में जलकल विभाग ने वर्षो से बकाया वाटर टैक्स, जल मूल्य और सीवर टैक्स वसूली के लिए ब्याज माफी का निर्णय लिया है। इसके लिए जलकल विभाग द्वारा सभी जोनों में कैंप भी लगाया जा रहा है। इन कैंपों में जाकर लोग अपने मकानों के वाटर टैक्स जमा कर सकते हैं। जिन लोगों के पास बिल नहीं है, वे कैंप में पहुंचकर बिल निकलवा सकते हैं।

यहां लगाए जा रहे हैं कैंप

जोन-1

गुडि़या तालाब खुल्दाबाद, करेली ओवरहेड टैंक के पास, भावापुर, पानी की टंकी, गौसनगर अबुहूरैरा मस्जिद के सामने, कर्बला, कालिंदीपुरम पावर हाउस के बगल में नलकूप के पास, मंसूर अली पार्क ट्यूबवेल, जयंतीपुर पानी टंकी, प्रीतमनगर पानी की टंकी, ट्रांसपोर्ट नगर ट्यूबवेल, नीम सराय पानी टंकी।

जोन-2

चौक, कल्याणी देवी पार्क, मीरापुर एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज के सामने स्थित पार्क, काशीराज पार्क, मुट्ठीगंज जोन-2 कैंप कार्यालय।

जोन-3

म्योहाल बूस्टिंग, सिविल लाइंस, लाल गिरजाघर, जोनल पंपिंग स्टेशन, राजापुर ट्यूबवेल नंबर पांच के पास, राजापुर पुलिस चौकी, पतंजलि स्कूल के सामने ट्यूबवेल नंबर 5 रसूलाबाद, सरस्वती पार्क पुराना मम्फोर्डगंज, गोविंदपुर पानी टंकी, बंगाली टोला बैरहना पानी की टंकी, फाफामऊ पानी टंकी।

जोन-4

अल्लापुर पानी की टंकी, दारागंज जेडपीएस, टैगोर टाउन तिकोनिया ट्यूबवेल, कीडगंज।

जोन-5

इंदलपुर पानी की टंकी, एडीए नैनी कैंप कार्यालय पानी की टंकी, अधिशासी अभियंता जोन पांच नैनी सब्जी मंडी के पास, खुसरोबाग कैंपस।

बकाए के साथ ही भारी-भरकम ब्याज की वजह से जो लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों का बोझ कम करने के लिए ब्याज माफी की सुविधा दी जा रही है। 31 मार्च तक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं।

-हरिश्चंद्र वाल्मीकी

कार्यवाहक जीएम

जलकल विभाग

Posted By: Inextlive