- बीते साल 21 दिसंबर को भेजा था प्रस्ताव, शासन ने किया पास, 2.66 करोड़ रुपए की किश्त भी जारी

KANPUR: कार्डियोलॉजी के लिए नए सबस्टेशन के निर्माण के लिए चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग की ओर से 7 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। 132-33 केवी क्षमता का यह उपकेंद्र कार्डियोलॉजी में और मेडिकल कॉलेज में बिजली सप्लाई सुचारू बनाए रखने के लिए प्रस्तावित किया गया था। इसका प्रस्ताव कार्डियोलॉजी की तरफ से पिछले साल दिसंबर में भेजा गया था। इस पर शासन की तरफ से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। संयुक्त सचिव संजय कुमार उपाध्याय की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। पहली किश्त के रुप में सशर्त 2.66 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive