स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर पहुंचे धोनी.


'हिप-हिप हुर्रे'भारतीय कप्तान एमएस धौनी ने रविवार को कहा कि एक व्यक्ति की सफलता कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है. स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में धौनी 'हिप-हिप हुर्रे' (राज्य में खेल आधारित गतिविधियों में बच्चों व युवाओं को जोडऩे के लिए चल रहा कार्यक्रम) का समर्थन करने पहुंचे. लंबे समय से थी जुडऩे की कोशिशकार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'किसी एक व्यक्ति की सफलता से कई लोग प्रेरणा लेते हैं और जीवन में सफलता अर्जित करते हैं. यदिहम मिलकर कड़ी मेहनत करें तो सफल जरूर होंगे. 'धौनी ने 'मैजिक बस (इंडिया फाउंडेशन)' योजना की सराहना करते हुए कहा कि मैं लंबे समय से इससे जुडऩे की कोशिश कर रहा था.' मैजिक बस योजना
उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को मंच मिलेगा. युवा आगे बढ़ेंगे. इसकी सफलता हम लोगों पर ही निर्भर है. फुटबॉल में सफलता मिलेगी तो इस योजना से अन्य खेलों को भी जोड़ा जा सकता है. मैजिक बस योजना के तहत राज्य की 4423 पंचायतों के करीब 88 हजार बच्चों को गरीबी व कुपोषण से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Posted By: Subhesh Sharma