प्रधानमंत्री मोदी ने देश के ओलिंपिक खिलाड़ियों से बात की। इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की तारीफ की।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा की टोक्यो ओलंपिक में उनके लचीलेपन और आत्मविश्वास की सराहना की। नीरज ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने टोक्यो खेलों में स्वर्ण पदक लेने के लिए भाला फेंककर 87.58 मीटर की दूरी तय की। भारतीय टोक्यो ओलंपिक दल सोमवार को पीएम के साथ नाश्ता करने के लिए उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर गया था।हमें खुद पर ध्यान देने की जरूरत


नीरज के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने स्टार एथलीट की सराहना की और कहा, जब आपने अपना दूसरा प्रयास फेंका, तो आपने तुरंत जश्न मनाया, यह केवल बहुत आत्मविश्वास के बल पर आ सकता है। इस पर नीरज ने जवाब दिया, सर कॉन्फिडेंस ट्रेनिंग से आता है, मेरी ट्रेनिंग अच्छी थी इसलिए मैं दूसरी बार भाला फेंकते ही कॉन्फिडेंट हो गया था। उन्होंने कहा, हमारा खेल हमारे विरोधियों पर भी निर्भर करता है लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हमें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। सफलता आपके सिर पर नहीं चढ़ती

पीएम मोदी ने नीरज की सराहना करते हुए कहा, मैंने देखा है कि सफलता आपके सिर पर नहीं चढ़ती और हार आपके दिमाग में नहीं रहती। पीएम मोदी ने रविवार को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भारतीय ओलंपिक एथलीटों की सराहना की और कहा कि देश को देश को गौरवान्वित करने के लिए उन पर गर्व है और उनकी उपलब्धि ने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है। वहीं नीरज टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन के बाद नवीनतम विश्व रैंकिंग में 14 स्थान की बढ़त के साथ विश्व नंबर दो बन गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra