बॉलीवुड हार्टथ्रोब रितिक रोशन ने अपने लेटेस्‍ट इंटरव्‍यू में बॉलीवुड स्‍टारडम को असली सक्‍सेस मानने से इंकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि जिंदगी में पैसा और शोहरत बहुत जरुरी है लेकिन इसे सफलता नहीं कहा जा सकता.


स्टारडम नहीं है सफलताबॉलीवुड में एक्टर्स को स्टारडम के पीछे भागते देखा जाता है. एक्टर्स स्टारडम के लिए तरह-तरह के समझौते करते देखे जाते हैं. लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन ने स्टारडम को सफलता ही मानने से इंकार कर दिया है. वह कहते हैं कि उनके लिए सफलता के मायने शोहरत या पैसा नहीं हैं. बल्कि उनकी नजर में सफलता का अर्थ है सबसे अच्छा प्रदर्शन देना. रितिक और कैटरीना कैफ की फिल्म बैंग-बैंग को हाल ही में टाइम्स सेलेबेक्स की टॉप टेन लिस्ट में सातवीं पोजिशन मिली है. खुद में सर्वश्रेष्ठ होना ही सफलता
अपने लिए सफलता के मायने बताते हुए 41 वर्षीय रितिक ने कहा, 'मेरे लिए लोगों से मिलने-जुलने की क्षमता, आपका दृढ़ता से यह कहना कि 'मैं यह कर सकता हूं', अपने जीवन में विविधता रखने की क्षमता रखना और रोजाना के नीरस सफर में न उलझना ही सफलता है. सफलता का आशय पैसे या प्रसिद्धि से नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत से है. ये सब चीजें बढ़िया हैं, लेकिन सफलता व्यक्ति के सर्वश्रेष्ठ रूप में सामने आनी चाहिए.' रितिक की अगली फिल्म मोहनजोदड़ों की शूटिंग गुजरात में चल रही है. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म से पूजा हेगड़े बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra