टीवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले बॉलिवुड एक्‍टर्स की लिस्‍ट में एक नाम अमित साध का भी है. लाइफ में काफी अप्‍स एण्‍ड डाउन्‍स देख चुके अमित फिल्‍हाल सुकून से हैं और उनका बेसिक नॉटी और पॉजिटिव नेचर हमेशा उन्‍हें एक्‍टिव रखता है.

अमित साध काफी हृयूमरस नेचर के हैं और अपनी हाल में मिली सक्सेज से खासे खुश भी हैं. अपने इसी लाइट मूड में उन्होंने हमसे काफी बातें की...  
Changing equations
काए पो चे के बाद से मेरी लाइफ में काफी बदलाव हुए हैं, जाहिर है कि यह बदलाव अच्छे ही रहे हैं. शुरुआत अच्छी है और यह मुझे अगले लेवल तक ले गई है. लोगों ने मुझे नोटिस किया है और दिल्ली में रह रही मेरी फैमिली, मेरे फ्रेंड्स और कुछ अनजान लोगों से भी मुझे अच्छा फीडबैक मिलता रहता है. मेरी सक्सेस को लेकर उनकी खुशी उनके चेहरों पर साफ दिख जाती है, यह काफी एन्करेजिंग है. सक्सेस ने मुझे एक पीसफुल इंसान बना दिया है और मेरी लाइफ भी काफी स्टेबल हुई है. जब आप स्ट्रगल कर रहे होते हैं तो आपको खुद पर भी डाउट्स होने लगते है, शुक्र है कि आज मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं है. हालांकि, यह सक्सेस सिर्फ कड़ी मेहनत का नतीजा है. अगर मुझे सक्सेस ना मिलती तो मैं जरूर फेलियर कहलाता. मेरे लिए तो निगेटिविटी ही फेलियर है. दिल से खुश रहने में और खुल कर मुस्कुराने में ही असली सक्सेस है. मुझे लगता है कि मैंने यह अचीव किया है.  
No place for negativity
इनसिक्योरिटी एक बहुत ही निगेटिव चीज है. यह पूरी तरह से ‘वेस्ट ऑफ टाइम’ है. मैं लकी हूं कि मैं ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं जहां आपके लिए करने और सीखने के लिए इतना कुछ मौजूद है. साथ ही साथ, यहां हर किसी के लिए काम मौजूद है. मेरा काम ही मेरी स्ट्रेंथ है. खुश रहने के लिए मैं सिर्फ अपनी मूवीज के भरोसे नहीं रहता हूं. लाइफ में एक्टिंग के अलावा भी बहुत कुछ मौजूद है.

Growing up right
मेरा बचपन अच्छा नहीं रहा है. मैं शराब और ड्रग्स की लत में पड़ गया था पर आज मैं इन चीजों को हाथ भी नहीं लगाता हूं. अब मुझे प्रोटीन शेक्स की लत लग चुकी है (हंसते हुए). लाइफ को फिर से सही ट्रैक पर लाने में एक्टिंग ने मेरी काफी हेल्प की है. फेलियर और लाइफ के बुरे दौर ने भी मुझे इस पोजीशन में लाने में बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन किया है.
Exciting times ahead
अक्टूबर से मैं शूजीत सरकार की मूवी शुरू कर दूंगा. डायरेक्टर आदित्य दत्त की पॉलिटिकल थ्रिलर भी है जिसमें मैं परेश रावल के साथ काम करूंगा. कुछ और भी अनाउंसमेंट्स आने वाले वक्त में की जाएंगी.
Love for nature
मैं पूरी तरह से एक नेचर लविंग पर्सन हूं. मैंने माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, हाइकिंग और बाकी सब कुछ किया हुआ है. फिलहाल मैं अपने सबसे बड़े माउंटेन क्लाइम्बिंग एक्सपेडीशन यानी 2015 में माउंट एवरेस्ट क्लाइम्ब करने की तैयारी में कर रहा हूं. मैं इसे अगले ही साल करने की सोच रहा था पर काम में बिजी होने के चलते मैं इसे पूरा वक्त नहीं दे पाऊंगा. हमारे पास एक बहुत ही यूनीक टीम है और हम इसकी तैयारी पूरे जोश से कर रहे हैं.

Posted By: Kushal Mishra