Gorakhpur : कुछ अलग दिखने की चाह किसे नहीं होती. इसके लिए जी तोड़ मेहनत के साथ कुछ टिप्स की भी जरूरत होती है जिससे कि सक्सेस की नाव पर सवार होकर अपना सफर पूरा किया जा सके. कुछ इसी इरादे से स्टूडेंट्स के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए सेंट एंड्रयूज कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए करियर गाइडेंस एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की गई. इसमें स्टूडेंट्स को करियर गाइडेंस के साथ ही करियर ऑप्शन सेल्फ असेस्मेंट बायोडाटा रिज्यूमे सीवी में डिफरेंस के साथ ही इंटरव्यू के टिप्स भी दिए गए.

स्टूडेंट्स ने जाने एजूकेशन के मायने
एजूकेशन के अलग ही मायने हैं। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के करियर गाइडेंस सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ। मीनाक्षी जॉन ने स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स देते हुए बताया कि एजूकेशन सीखने का एक तरीका होता है जिसमें लोगों की नॉलेज, स्किल और हैबिट एक जनरेशन से दूसरे जनरेशन में ट्रांसफर होती है। जिसका मीडियम टीचिंग, ट्रेनिंग और रिसर्च है। इस दौरान स्टूडेंट्स के अंदर अपने करियर को लेकर उठ रहे तूफान को भी शांत किया गया और उन्हें सक्सेस मंत्र दिए गए।
बी प्रिपेयर फॉर इंटरव्यू
डॉ। मीनाक्षी ने बताया कि 'टेल मी अबाउट योर सेल्फÓ यह एक ऐसा सवाल है जो हर फील्ड में एचआर द्वारा पूछा जाता है। कैंडिडेट्स को चाहिए कि इसके लिए शॉर्ट स्टेटमेंट पहले से ही प्रिपेयर कर लें, इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि ऐसा न लगे कि यह रिहर्स किया गया है। इसके साथ ही इसे वर्क रिलेटेड आइटम्स तक ही लिमिटेड रखें तो बेहतर होगा। इसके साथ ही जिस पोस्ट के लिए आप एप्लाई कर रहे हैं उससे सिर्फ उतनी ही बाते शेयर की जाए। अगर आपके पास उस फील्ड में कोई एक्सपीरियंस नहीं तो उस आंसर को वहीं क्लोज कर दें।
एप्लाइंग फॉर न्यू जॉब देन
अगर आप नई जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो इसके लिए सबसे बेसिक नीड है ईमानदारी। अगर अपने वर्क के प्रति ईमानदार रहेंगे तो सक्सेस आपके कदम चूमेगी। नई जॉब में एंट्री करने से पहले सबसे बेसिक क्वेश्चंस में से एक सवाल होता है कि आप कितनी सैलरी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। तो इस सवाल पर फौरन रिएक्ट न करें, बल्कि पहले यह मालूम कर लें कि इस पार्टिकुलर पोजीशन के लिए कंपनी ने क्या सैलरी तय कर रखी है। पहले इस सवाल का गोलमोल जवाब दें, जैसे यह काफी मुश्किल सवाल है, इस पोजीशन के लिए क्या सैलरी रेंज है, ऐसे में कई बार इंटरव्यूवर आपको सैलरी के बारे में बता देता है, अगर वह ऐसा नहीं करता तो इसके लिए उनसे साफ तौर पर कह दें कि यह डिपेंड करता है जॉब डीटेल पर, जिसे पता करने के बाद ही अपनी डिमांड रखें।
Womens interview attire
Solid colour, conservative suit, coordinate blouse, Moderate shoes, Limited jewelry, Neat, Professional hair style, Tan or light hosiery, Spars make-up and Perfume, Maricured Nails
Mens interview attire
Solid colour, conservative suit, ehite long sleeve shirt, conservative tie, Dark socks, Professional shoes, Very limited jewelry,  Neat, Professional hair style, Go easy on the aftershave, Neatly trimed nails

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in

Posted By: Inextlive