पिछले साल के टॉपर अविनाश मोहक ने कहा, एनसीईआरटी बुक पर ज्यादा करें फोकस

PATNA: ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। एग्जाम टाइम में शॉर्टकट रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। यह कहना है पिछले साल ट्वेल्थ में फिजिक्स व मैथ में सौ में सौ अंक लाने वाले अविनाश मोहक का। अविनाश को 98.ब् परसेंट मा‌र्क्स आया था। सेंट माइकल हाई स्कूल के स्टूडेंट रहे अविनाश ने बताया कि फिजिक्स व मैथ्स में अधिक नंबर लाने के लिए स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी की बुक पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। साथ ही फिजिक्स व मैथ्स में लगातार प्रैक्टिस करते रहने की जरूरत है। एक क्वेश्चन को तीन से चार बार प्रैक्टिस करते रहने से ही अधिक मा‌र्क्स आएंगे। अविनाश का कहना है कि स्कूल टीचर्स की भी ज्यादा से ज्यादा हेल्प लेनी चाहिए, यही नहीं, स्कूल में रेग्युलर करना चाहिए, तभी सक्सेस आपके कदम चूमेगी। स्टूडेंट्स को स्कूल में आगे बढ़कर बेहतर वर्क करना होगा, तभी सौ में सौ अंक आ सकता है। उन्होंने बताया कि फिजिक्स में सबसे पहले हमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस पर फोकस करना होगा, इसके बाद ही कहीं और ध्यान देना चाहिए। मैथ्स में हम जितनी बार अभ्यास करेंगे, एग्जाम के समय हमें उतना ही फायदा होगा। फिजिक्स व मैथ में थ्योरी के लगातार अभ्यास से ही अधिक अंक आ सकता है।

Posted By: Inextlive