टेंथ मैथ्स में 100 परसेंट मा‌र्क्स लाने वाले तेजस्वी भास्कर ने कहा, ईमानदारी से पढ़ें, तो हंड्रेड परसेंट सक्सेस

PATNA : ईमानदारी से की गई एग्जाम की तैयारी पेपर देने टाइम और भी आसान हो जाती है। एग्जाम नजदीक आते ही स्टूडेंट्स स्टडी पर ज्यादा समय देने लगते हैं, जिससे बीमार भी होने लगते हैं। पिछले साल मैथ्स में क्00 मा‌र्क्स लाने वाले तेजस्वी भास्कर ने क्0वीं में 9म्.म्0 परसेंट मा‌र्क्स लाकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया था। डॉन बॉस्को एकेडमी के स्टूडेंट रहे तेजस्वी को कंप्यूटर साइंस में 99.9 प्रतिशत अंक आया था। उन्होंने बताया कि मैथ्स के लिए आईसीएसई के टेस्ट पेपर और टेक्स्ट बुक के साथ हमने एमएल अग्रवाल की किताब पढ़ी थी। इसमें ट्रेग्नोमैट्री टाइप के क्वेश्चन को आसानी से समझाया गया है। इसके अलावा अर्थमेटिक क्वेचन को भी आसानी से बताया गया है। स्टूडेंट्स को इन बुक से हेल्प लेनी चाहिए। कंप्यूटर के लिए हमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। इसमें हमें कोचिंग सेंटर से हेल्प ली थी। कंप्यूटर में हमने प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस किया था। प्रैक्टिकल के थ्रू ज्यादा समझना आसान है, बाकी पेपर की तैयारी के लिए हमने पांच से छह घंटे ही मेहनत की की थी। एक क्वेश्चन को हमने तीन बार पढ़ा, जिससे काफी हेल्प मिली थी।

Posted By: Inextlive