अपने प्रीक्‍वल के संस्‍करणों की तरह बिना शक स्‍टार वार्स का सातवां अंक भी जबरदस्‍त है। लेकिन पुराने एपिसोड से हट कर इस बार केवल एक्‍शन ही फिल्‍म की यूएसपी नहीं है बल्‍कि नयी पुरानी यादों के मिलन से भावनाओं का उमड़ता ज्‍वार भी फिल्‍म की खासियत बना है।


Film: Star Wars Episode V11 The Force AwakensCast: Harrison Ford, Carrie Fisher, Mark Hamill, John Boyega, Daisy ridley, Adam Driver, Oscar Isaac, Andy Serkis, Domhnall Gleeson, Max Von Sydow, Lupita Nyung’o, Simon PeggDirector: J J Abrams Runtime: 135 minsस्टार्स वॉर्स सीरीज की ताजी व रोमांचकारी फिल्म


स्टार वार्स सीरिज की सातवीं फिल्म द फोर्स अवेकेन्स शानदार है। जेजे अबराम के निर्देशन में बनी इस साइंस फिक्शन एंटरटेनर की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लॉरेंस कासदान व माइकल एमडट के साथ मिलकर लिखी है। आकाशगंगाओं के बीच लड़ाई में एक्स स्टॉर्मट्रूपर (जॉन बॉयेगा), डेजर्ट स्कैवेंजर (डेसी रिडले) व ड्रॉयड साथी बीबी-8 खुद को फंसा पाते हैं। सारा विवाद उस नक्शे की वजह से है जिसमें रेसिस्टेंस वॉरियर जेडी ल्यूक स्काईवॉकर (मार्क हैमिल) का पता है। जब कहानी ऐसी हो तो हांन सोलो (हैरिसन फोर्ड), प्रिंसेज से जनरल बनी लिया ऑरगाना (कैरी फिशर), चियुबाका (पीटर मेह्यु) व सी3पीव (एंथोनी डेनियल्स) की वापसी तो तय थी। वक्त के साथ उनकी उम्र भले ही ढल गई हो लेकिन स्टार वार्स सीरिज के प्रशंसकों के लिए वह ताजा व रोमांचकारी ही है। आकाशगंगाओं की लड़ाई में युवा किरदार भले ही भारी पड़ते नजर आएं लेकिन पुराने योद्धा अपने बीते कल की गाथाओं के साथ दर्शकों को अपनी ओर मोड़ने में सक्षम हैं। इस जंग में नए विलेन कायलो रेन (एडम ड्राइवर) व पुराने साम्राज्य की राख पर बनकर खड़े हुए फासीवादी शासन फर्स्ट ऑर्डर की मौजूदगी ताजगी लाते हैं। सीट से हिलने नहीं देंगे कुछ सीन

जेजे अबराम व टीम ने रिटर्न ऑफ द जेडी के 30 वर्ष बाद इस कहानी को रचा है। जिससे कि लेजेंड बन चुके पात्रों को बड़ा और ताकतवर होने के लिए पर्याप्त समय मिला है। इस बार हांन सोलो व लिया का बेटा जो अंधेरे की शक्तियों जिनसे सोलो व रेजिस्टेंस फाइटर्स से लड़ रहे हैं के साथ खड़ा है। इस सांइस फिक्शन मूवी में पात्रों का पुनर्मिलन इमोशन का तड़का लगाता है। साथ ही हाई टेक एक्शन तो है ही। पिछले संस्करणों की तरह फैमिली मायथोलॉजी, डेथ स्टार जैसे हथियार व डार्थ वाडर भी हैं जो आपकी पुरानी यादों को जिंदा करने के लिए मौजूद हैं। वैसे ज्यादातर चीजें आपको अतीत में ही ले जाती नजर आएंगी। नयापन बीच-बीच में थोड़ा सा ही है। जेजे अबराम का कौशल नैरेटिव में नजर आता है। दृश्य जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देते। सोलो और उसके बेटे का जब आमना सामना होता है तो दृश्य आपके जेहन में जज्ब हो जाएंगे। म्यूजिक कंपोजर जॉन विलियम्स व साउंड डिजाइनर बेन बर्ट जाने पहचाने पर नई स्वरलहरियां लेकर आए हैं। स्टार वार्स के प्रशंसकों को यह मूवी जरूर पसंद     Review by: Johnson Thomasjohnsont307@gmail.com

inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth