उज्जवल कुमार को इलाहाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। सूचना निदेशालय में अपर निदेशक ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को भी अचानक हटा दिया गया है।


lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राज्य सरकार ने गुरुवार को सूचना निदेशक डॉ. उज्जवल कुमार को हटाकर शिशिर सिंह को नया निदेशक बनाया है। पीसीएस अधिकारी शिशिर सिंह को विशेष सचिव भाषा विभाग, अतिरिक्त कार्यवाहक निदेशक हिंदी संस्थान, संस्कृति एवं विशेष सचिव संस्कृति के अलावा निदेशक सूचना निदेशालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं उज्जवल कुमार को इलाहाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। सूचना निदेशालय में अपर निदेशक ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को भी अचानक हटा दिया गया है। उन्हें फिलहाल वेटिंग में रखा गया है। इसके अलावा वित्त विभाग में विशेष सचिव यशु रस्तोगी को वाणिज्य कर मुख्यालय में अपर आयुक्त बनाया गया है। वहीं अन्य तबादलों में वाराणसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार राय को प्रयागराज मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है। श्रम विभाग में संयुक्त सचिव सतीश पाल को वाराणसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इलाहाबाद नगर निगम में तैनात नगर आयुक्त अविनाश सिंह को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। मीडिया से समन्वय न होना बना वजह


सूचना विभाग से डॉ। उज्ज्वल कुमार को हटाने की वजह मीडिया से समन्वय न होना माना जा रहा है। विभाग की कार्यशैली से मुख्य सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार भी संतुष्ट नहीं थे। इसी वजह से ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को हटाकर भी प्रतीक्षारत किया गया। हालांकि डॉ. उज्ज्वल को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाकर संतुलन बनाया गया। वहीं शिशिर सिंह की निदेशक पर तैनाती के साथ लंबे समय बाद किसी पीसीएस अधिकारी को यह पद मिला है। इससे पहले 2010 में अजय उपाध्याय पीसीएस रहते हुए इस पद पर नियुक्त हुए थे। बलिया निवासी शिशिर अगले साल होने वाली डीपीसी में आईएएस बनने वाले हैं। वह गोरखपुर में भी कई पदों पर रह चुके हैं और उनकी नियुक्ति के पीछे एक कारण यह भी माना जा रहा है।

आठ साल के बच्चे ने मांगी दसवीं बोर्ड के लिए इजाजत

Posted By: Mukul Kumar