Varanasi: रेल जर्नी में भी अब आपका शुगर मेंटेन रहेगा. लेवल का टेंशन नहीं सताएगा. क्योंकि रेलवे ने अपने मेन्यू में अब डायबटीज पेशेंट्स के लिए स्पेशल डिशेज को शामिल कर लिया है. रेलवे ने पेंट्रीकार से लैस सभी ट्रेन्स और प्लेटफॉम्र्स पर इन डिशेज को अवेलेबल करा दिया है. बता दें कि ट्रेन्स और स्टेशंस पर शुगर फ्री डिशेज अवेलेबल कराने की रिक्वेस्ट बड़ी संख्या में डायबटीज पेशेंट्स ने रेलवे बोर्ड से की थी. जिसे रेलवे ने एक्सेप्ट कर लिया. इसी के बाद से ट्रेन्स में कई शुगर फ्री डिशेज अवेलेबल कराया जा रहा है.


यहां सबसे ज्यादा demandशुगर फ्री डिशेज की सबसे अधिक डिमांड एसी क्लास में है। इसमें जर्नी करने वाले अधिकतर पैसेंजर्स शुगर फ्री आइटम की ही मांग करते हैं। रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक राजधानी, शताब्दी और गरीबरथ जैसी ट्रेन्स में तो लगभग 60 परसेंट से ज्यादा पैसेंजर्स लाइट और शुगर फ्री डिशेज ही प्रिफर करते हैं। ऐसे पैसेंजर्स को अब जर्नी के दौरान परेशान नहीं होना पड़ रहा है। उनको स्टेशंस पर फूड आइटम्स तलाशनी नहीं पड़ रही है। बता दें कि इसके पहले डायबटीज पैसेंजर्स को स्टेशंस पर मौजूद फूड प्लाजा से इस तरह के डिशेज परचेज करने पड़ते थे। जेब पर नहीं पड़ रहा भारी


मार्केट में आमतौर पर शुगर फ्री फूड आइटम्स के रेट्स काफी हाई रहते हैं। लेकिन रेलवे ने इन आइटम्स को सबकी जेब के हिसाब से तय किया है। ट्रेन्स और स्टेशंस पर मिलने वाली डिशेज के रेट्स में दो रुपये का अंतर है। स्टेशंस की अपेक्षा ट्रेन्स में दो रुपये ज्यादा रेट फूड आइटम पर लिया जा रहा है। इसके बाद भी पैसेंजर्स को मार्केट रेट से कम पे करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि रेलवे की ओर से प्रोवाइड कराई जा रही इन डिशेज की क्वालिटी भी अच्छा है। रेलवे के मेन्यू में शामिल डिशेज

डिश                                        पेंट्रीकार रेट       स्टेशन रेट Cornflake with milk                    28              30Oats with milk recipes                22              24 Green papaya with 4 chapatis      22              24 Boils vegetables                        15              17Wide egg white omelet               26             28Brown red sandwich                    20             22

Posted By: Inextlive