-111 में से मात्र 9 शिकायतों का निस्तारण

- डीएम, सीडीओ विधायक के साथ एसपी देहात ने सुनी समस्याएं

Mawana : डीएम, सीडीओ व विधायक ने मंगलवार को तहसील दिवस पर जनसमस्याएं सुनी। 111 शिकायतें आई, जिसमें 9 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान आंदोलित किसानों ने गन्ना भुगतान को लेकर डीएम के समक्ष हंगामा किया।

जमकर हुई नारेबाजी

तहसील दिवस पर अवैध कब्जे, बिजली, सड़क आदि समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्र आए। गन्ना भुगतान को लेकर तहसील में धरनारत किसान शौकीन गुर्जर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जनसमस्याएं सुन रहे डीएम के समक्ष पहुंचे। उन्होंने भुगतान न होने पर रोष जताते हुए चेतावनी दी कि छह दिन में भुगतान न किया गया तो किसान आत्महत्या को मजबूर होंगे। शौकीन ने कहा कि लंबा समय आंदोलन चलते हुए हो गया है, लेकिन अभी तक चीनी मिल ने भुगतान चुकता नहीं किया।

धांधली की शिकायत

गांव अकबरपुर सादात के चेतराम सिंह ने चकरोड कब्जा मुक्त कराने, नगर पंचायत बहसूमा के वार्ड 2 के सभासद सचिन ने नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाली-खड़ंजा निर्माण व पथ प्रकाश व्यवस्था में धांधली की शिकायत करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा तालाब पर कब्जे की शिकायत करते हुए उसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की। जयसिंहपुर के विशाल, इंद्रपाल, सेंसरपाल, अनिल आदि ने गांव के इंटर कालेज में फीस के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मौके पर डीएम पंकज यादव के साथ सीडीओ नवनीत सिंह चाहल, एसपी देहात डॉ.प्रवीण रंजन, विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, एसडीएम अर¨वद कुमार, सीओ अब्दुल कादिर संबंधित विभागों के अधिकारी व सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive