- कैबिनेट का निर्णय, गन्ना किसानों को लुभाने के लिए बढ़ाया मूल्य

LUCKNOW:मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट ने सूबे के गन्ना किसानों को सौगात देकर चुनाव की राह आसान करने की कोशिश की है। राज्य सरकार ने चुनावी वर्ष में गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। सामान्य प्रजाति के गन्ने का दाम 305 रुपये प्रति क्विंटल और अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। वहीं अनुपयुक्त प्रजाति का गन्ना भी 300 रुपये की दर से खरीदा जाएगा। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में पेराई सत्र 2016-17 का गन्ना समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया। तीन वर्ष इंतजार के बाद समाजवादी सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने वाला फैसला लिया। वहीं अब दो के बजाय किसानों का भुगतान एक किश्त में किया जाएगा। गन्ना समितियों के कमीशन में मामूली वृद्धि करते हुए 4.50 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है।

गन्ना किसानों के हितों का रखेंगे ध्यान

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि गन्ना किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। गत पेराई सत्र का बकाया भुगतान भी जल्दी ही कराने के प्रयास किए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि चीनी के दाम बेहतर होने के कारण मिल मालिकों को इस बार प्रवेश कर और क्रय से छूट भी नहीं मिल पाएगी। गत वर्षो में चीनी मिलों को प्रवेश एवं क्रय कर में क्रमश: 2.80 रुपये व दो रुपये प्रति क्विंटल की छूट मिली थी। किसानों के भुगतान को दो किश्तों में करने की इजाजत भी थी। इस वर्ष सरकारी रियायतें न मिल पाने से चीनी मिलों को प्रति क्विंटल 9.30 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा।

---- इनसेट ----

दस वर्ष में गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी

वर्ष अगैती सामान्य रिजेक्ट

2007-08 130 125 122.50

2008-09 145 140 137.50

2009-10 170 165 162.50

2010-11 210 205 200

2011-12 250 240 235

2012-13 290 280 275

2013-14 290 280 275

2014-15 290 280 275

2015-16 290 280 275

2016-17 315 305 300

Posted By: Inextlive