देहरादून

पटेल नगर थाना इलाके के एक होटल में रुके युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसने खुद कॉल कर पुलिस को बुलाया और अपनी तबियत खराब होने की बात कही थी। पुलिस ने ले जाकर दून अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि वह कर्ज में डूबा हुआ था। काफी परेशान चल रहा था,कर्ज मांगने वाले घर आ रहे थे। ऐसे में वह घर छोड़कर होटल में रह रहा था.वहीं उसकी तबियत बिगड़ गई। मामले में जहर खाने या फिर फूड प्वायजनिंग की आशंका है।

पटेल नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि 7 अगस्त को दून पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर एक कॉल आया था,जिसमें दून होटल में ठहरे एक युवक ने खुद की तबियत खराब होने की बात कही थी। पुलिस टीम 108 एंबुलेंस लेकर होटल पहुंची और युवक को लाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। पूछताछ में उसने खुद के कर्ज में होने और तकादे से परेशान होने के चलते घर छोड़कर होटल में रहने की बात कही थी। तबियत खराब होने की वजह वह साफ बता नहीं पाया था। इलाज के दौरान फ्राइडे को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।

Posted By: Inextlive