Patna : शास्त्रीनगर थाना एरिया की एसबीआई कॉलोनी 2 में एक ड्राइवर की रहस्यमयी मौत ने सनसनी फैला दी है. छह फीट के चंदन की डेडबॉडी सात फीट ऊंचे कमरे से निकाली गई.


सुसाइड मानने को तैयार नहीं
सीवान से आए फैमिली मेंबर्स व आसपास के लोगों का कहना था कि चंदन सुसाइड कर सकता है, यह समझ से परे है। डेढ़ साल से कार चला रहे चंदन की मौत की खबर सुनते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ बताया नहीं, पर दबी जुबान में कोई भी इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं है। एफएसएल की टीम ने भी ऊंचाई को नोट किया है, जो साक्ष्य के रूप में काम आएगा। सीवान से परिजन के आने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आखिर क्या है वजह?
देर रात हुए इस हादसे की खबर पुलिस को सुबह लगी, जिसके बाद पुलिस ने फैमिली मेंबर्स को इंफॉर्म किया। ड्राइवर की मौत से कुछ दिन पहले ही राजाबाजार एरिया के मछुआ गली में एक वकील के नौकर की मौत की खबर मिलते ही पड़ोसी ने फौरन पुलिस को सूचित किया था, पर जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, उससे पहले ही वकील साहब अपनी फैमिली व लाश के साथ गायब हो गए थे। हालांकि पुलिसिया दबिश के बाद लाश की रिकवरी हुई थी.

मोबाइल ले गई पुलिस
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कुछ एविडेंस कलेक्ट किए हैं। खोजी कुत्ते की भी हेल्प ली गई। मौके पर मिले मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ के लिए घर के नौकर को हिरासत में लिया गया है।

महीने और साल का अंतर
घर के मालिक अमित के मुताबिक उनके यहां एक महीने से सिवान जिले के नौतन निवासी चंदन ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। वहीं, उसकी भाभी मंजू ने बताया कि चंदन डेढ़ साल से नौकरी कर रहा था.

Posted By: Inextlive