पाकिस्‍तान के पेशावर में हुए आत्‍मघाती हमले में अब तक 6 पुलिसवालों की मौत होने की पुष्टि हुई है। दो अलग-अलग जगहों पर किए गए हमले में कई वरिष्‍ठ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।


पेशावर में आतंकी हमलापेशावर में दो अलग-अलग पुलिस ठिकानों पर हुए आत्मघाती हमलों में छह पुलिसवालों की जान चली गई है। इस हमले में कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी घायल होने की खबर मिली है। सूत्रों के अनुसार आत्मघाती हमलावर बाइक पर सवार होकर पेशावर पहुंचे थे। इसके बाद पेशावर के नॉर्थ वेस्टर्न इलाके में कारों के एक समूह के पास पहुंचने के बाद हमलावरों ने अपने आपको बम से उड़ा लिया। पाक तालिबान ने ली जिम्मेदारी
आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। टीटीपी प्रवक्ता ने मोहम्मद खुरासनी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं पाकिस्तान के पुलिस अधीक्षक मियां मोहम्मद सईद ने कहा कि आतंकी अपने सीने पर विस्फोटकों की जैकेट पहने हुए थे और उन्होंने डिप्टी कमांडेंट फ्रंटियर मलिक तारिक खान की बाइक में टक्कर मार दी। इसके साथ ही दोनों बाइकें धमाके में उड़ गईं। इस हमले में घायल हुए अधिकारियों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार इस धमाके में लगभग 8 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया होगा।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra