- हरिद्वार से परिजनों के साथ घर वापस लौटा था युवक

LANSDOWN: द्वारीखाल प्रखंड के ग्राम जसपुर में होम क्वारंटाइन में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। युवक परिजनों सहित हरिद्वार से घर वापस लौटा था। पांच दिन पंचायत क्वारंटीन सेंटर में रहने के बाद बुधवार को होम क्वारंटीन हुआ था।

27 मई को किया था होम क्वारंटीन

ग्राम जसपुर निवासी संदीप कुमार (31 वर्ष) लॉकडाउन के चलते 21 मई को परिवार के साथ हरिद्वार से वापस लौटा। जिला प्रशासन की ओर से जारी नियमों के अनुरूप ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने संदीप को परिवार सहित गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में भेजा। इस बीच क्वारंटीन सेंटर में अन्य प्रवासियों के पहुंचने के कारण 27 मई को संदीप कुमार को परिवार सहित होम क्वारंटीन कर दिया गया। ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब ढाई बजे संदीप घर से बाहर निकल गया व काफी देर तक वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो संदीप का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। राजस्व पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेड़ से शव को उतारा। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव कोटद्वार भेज दिया गया है। एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि मृतक के कोरोना जांच सैंपल लेने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर, ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि संदीप मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था, जिस कारण डॉक्टरों की अनुमति से उसे 27 मई को होम क्वारंटीन किया गया था।

Posted By: Inextlive