ग्‍लूमी संडे। जैसे ही मार्केट में ये गाना आया। देखते ही देखते छा गया। सुपरहिट रेटिंग मिली इसको। तभी अचानक से ब्रिटेन और हंगरी की सरकार ने इसपर बैन लगा दिया। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्‍या हुआ कि एक सुपरहिट गाने पर सरकार को बैन लगाना पड़ा। दरअसल इस गाने को सुनकर लोग आत्‍महत्‍या करने लगे थे। अब दूसरा सवाल उठता है कि ऐसा क्‍या था भला इस गाने में जो लोग आत्‍महत्‍या करने लगे। आइए बताते हैं आपको।


ऐसा क्या था गाने में 'ग्लूमी संडे' नाम के इस गाने को गाया था सिंगर रेजसो सेरेस ने। बताया गया है कि इनकी आवाज इतनी ज्यादा दर्दभरी थी कि उनके इस गाने को सुनते ही लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते थे। समय निकलता गया और गाना सुनकर आत्महत्या करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती गई। एक समय वो भी आ गया कि लोग इसको सुनने से डरने लगे।   ऐसा करने लगे लोग


आत्महत्या करने वाले लोगों के किस्सों की बात करें तो इसको सुनकर एक लड़के ने खुद को गोली मार ली। न्यूयॉर्क में एक बुजुर्ग ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। एक लड़की ने इसको सुनने के बाद पानी में डूबकर जान दे दी। ऐसी ही घटनाएं एक के बाद एक बढ़ती जा रही थीं। कोई खुद को गोली मार रहा था, तो कोई छलांग लगाने को मजबूर हो रहा था। सरकार ने किया बैन

आत्महत्याओं की लगातार बढ़ती संख्याओं को देखकर ब्रिटेन और हंगरी की सरकार डर गई। फिर क्या था। तुरंत उन्होंने गाने पर बैन लगा दी। हंगरी और ब्रिटेन की सरकार के बाद अन्य कई देशों की सरकारों ने इस गाने पर बैन लगा दिया। उसके बाद से ये गाना फिर कहीं नहीं सुनाई दिया। किसी रेस्तरां, रेडियो या गाड़ी में ये गाना उसके बाद से नहीं बजा।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma