माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के दोरणापाल इलाके में सुकमा जिले के डीएम एलेक्स पॉल मेमन के काफिले पर हमला बोलकर उनका अपहरण कर लिया. डीएम ग्राम संपर्क अभियान पर निकले थे. माओवादियों के हमले में डीएम के दो बॉडीगार्ड्स के मारे जाने की खबर है.


टीवी समाचार चैनलों की खबर के मुताबिक सुकमा जिले के डीएम एलेक्स पॉल मेमन ग्राम संपर्क अभियान के तहत दोरनापाल इलाके में दौरे पर थे. उसी बीच माओवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. जब माओवादियों का समूह डीएम के पास पहुंचा तो उनके बॉडीगार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की. माओवादियों के साथ हुई झड़प में दो बॉडीगार्ड्स जख्मी हो गए. दोनों की बाद में मौत हो गई.कहा जा रहा है कि डीएम पॉल मेमन को कोई चोट नहीं लगी है. मगर नक्सली उन्हें बंधक बनाकर अपने साथ ले गए हैं.

Posted By: Kushal Mishra