सांसद वरुण गांधी का हुआ जोरदार स्वागत, सभी को समान न्याय दिलाने की वकालत की

ALLAHABAD: सुल्तानपुर भाजपा सांसद और फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी ने देश की न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय नहीं मिल रहा है तब तक न्याय व्यवस्था अपूर्ण है। देश की न्याय व्यवस्था कई कमियों से जूझ रही है। इसे पटरी पर लाने के लिए अभूतपूर्व परिवर्तन की आवश्यकता है। बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि हम न्याय की परिधि से बाहर नहीं हैं। साथ ही उन्होंने न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले कई मामले भी गिनाए।

अमीरों के लिए हैं सभी संसाधन

उन्होंने कहा कि पचास फीसदी गरीबों के पास घर नही है और 70 लाख बच्चे मजदूरी कर रहे हैं। अमीरों के लिए देश में सभी संसाधन मौजूद हैं और गरीब पेट भरने को तरस रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है। समान रूप से सभी को न्याय दिलाया जाना जरूरी है। ऐसी व्यवस्था में स्वच्छ समाज की परिकल्पना कैसे की जा सकती है। उन्होंने अधिवक्ता समाज की सराहना करते हुए कहा कि वकील का जीवन तपस्या की पराकाष्ठा है। वकील के कंधों पर देश और समाज की जिम्मेदारी है। उच्च न्यायालय की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में वरुण गांधी ने पचास साल से कार्यरत अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल चेयरमैन अनिल प्रताप सिंह ने महासचिव सुरेश चंद्र पांडेय ने वर्तमान न्यायिक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके पहले दो घंटे विलंब से पहुंचे वरुण गांधी का सोहबतियाबग में जबरदस्त स्वागत किया गया। वह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी के आवास भी गए।

Posted By: Inextlive