-जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में ऑर्गनाइज किया जा रहा है समर कैंप

-बच्चों को रोड सेफ्टी, के साथ ही होम सेफ्टी, किड्स सेफ्टी व साइबर सेफ्टी की जानकारी दी

>

JAMSHEDPUR : टाटा स्टील स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे समर कैम्प के दौरान बच्चों को स्पो‌र्ट्स से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं। इसके तहत सैटरडे को विजुअल सेफ्टी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किया गया। टाटा स्टील कॉरपोरेट सेफ्टी डिपार्टमेंट की अंजलि घोष ने बच्चों को रोड सेफ्टी, के साथ ही होम सेफ्टी, किड्स सेफ्टी व साइबर सेफ्टी की जानकारी दी। इसके तहत बच्चों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गई। इसमें एक हजार से ज्यादा बच्चे और उनके पेरेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

ख्म् से होगा टूर्नामेंट

इसके अलावा बॉक्सिंग कैम्प भी ऑर्गनाइज किया गया। कैम्प में ब्8 बच्चे शामिल हुए। बॉक्सिंग कोच बीके जेना और अजीत सिंह ने बच्चों को बॉक्सिंग की टेक्निक बतायी। इसके अलावा जयंत भुइयां द्वारा चेंस सेंटर में ख्0 बच्चों को चेस की टिप्स दी जा रही है। जानकारी मिली है कि ख्म् मई से हर गेम्स के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। विनर्स के बीच प्राइज भी डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive