-1400 बच्चे कर रहें हैं पार्टिसिपेट

-19 स्पो‌र्ट्स की दी जाएगी ट्रेनिंग

JAMSHEDPUR : टाटा स्टील स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा बच्चों के लिए समर कोचिंग कैम्प आर्गेनाइज किया जा रहा है। जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में फ्क् मई तक चलने वाले इस समर कोचिंग कैम्प का ट्यूजडे को इनॉगरेशन हुआ। इस मौके पर झारखंड गवर्नमेंट के स्पो‌र्ट्स डाइरेक्टर ददन चौबे के अलावा टाटा स्टील के चीफ (जीआर एंड स्पो‌र्ट्स) फरजान हीरजी, चा‌र्ल्स ब्रोमियो, सतनाम सिंह, बगीचा सिंह, राजीव मिश्रा, आरिफ इमाम सहित अन्य प्रेजेंट थे।

बच्चों में दिख रहा उत्साह

समर कैंप में शामिल होने वाले बच्चों में गजब का उत्साह दिख रहा है। इनॉगरेशन प्रोग्राम में एथलेटिक ट्रेनिंग सेंटर की प्रिया ने 'जागो मोहन प्यारे जागो' भजन पर डांस परफॉर्म किया। समर कैम्प का मकसद बच्चों के बीच फिटनेस के प्रति अवेयरनेस क्रियेट करना है। इस समर कैम्प के लिए क्ब्00 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बच्चों को मिलेगी स्पो‌र्ट्स की कोचिंग

समर कोचिंग कैम्प में शामिल होने वाले बच्चों को आर्चरी, एथलेटिक्स, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, हैंड बॉल, कराटे, फुटबाल, वॉलीबाल, योगा एंड मेडिटेशन, चेस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, गोल्फ, लॉन टेनिस, क्रिकेट, स्विमिंग, स्पेशल एथलेटिक्स व कम्यूनिटी स्पो‌र्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Posted By: Inextlive