- लू के थपेड़े से झुलस रहे स्कूली बच्चे

- तेज धूप और ऊपर चढ़ता तापमान कर रहा परेशान

CHANDAULI: भीषण गर्मी में जहां आम जन परेशान है वहीं स्कूल से घर आने वाले छात्रों का बुरा हाल है। खड़ी दोपहरी में हो रही छुट्टी के बाद घर आने में बच्चे लाल हो जा रहे हैं। नर्सरी, कांवेंट व परिषदीय विद्यालयों में सुबह 7 बजे से दोपहर क्क् बजे तक स्कूल का समय है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकांश गरीब “च्चों के नंगे पैर तपती धरती पर पड़ते ही इनके मुख से आह निकल जा रही है। कड़ाके की धूप के बीच लू के थपेड़े सीधे चेहरे को झुलसा दे रही है। सुदूरवर्ती पठारी इलाके के गांव के नौनिहालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। परिषदीय विद्यालयों में कड़ाके की धूप व लू के चलते उपस्थिति संख्या भी काफी कम हो गई है। स्कूल चलो अभियान जैसे नारे छलावा साबित होने लगे हैं। हालांकि पचवनियां, भैसही, कुआं, बसनियां, विजय पुरवां, बैरी, पिपरियां गांव के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक नौनिहालों को विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के लिए गांव का लगातार चक्रमण करने में लगे हुए हैं।

Posted By: Inextlive