ALLAHABAD: रोबोटिक्स के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान और इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की पहल पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में एक सप्ताह के समर स्कूल का आयोजन सात जून को झलवा परिसर में किया गया है। इसका एनागरेशन संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर सोमनाथ विश्वास सभागार में दिन में साढ़े नौ बजे करेंगे।

कई प्रतिष्ठित संस्थान करेंगे प्रतिभाग

इस बाबत रोबोटिक्स डिवीजन कार्यक्रम सलाहकार समिति के प्रोफेसर जीसी नंदी ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से संकाय सदस्य और शोधार्थी रोबोटिक्स में गुणवत्ता एवं अनुसंधान कार्यो पर चर्चा करेंगे। इस कार्यशाला में भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलौर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला आदि के प्रतिभागी शामिल होंगे। जबकि प्रमुख वक्ता के तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के प्रोफेसर डीके प्रतिहार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के प्रोफेसर एसके साहू, डॉ। एस। चौधरी एवं डॉ। एस। मुखर्जी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के डॉ ए। थोडियाथ, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के डॉ। ए। बनर्जी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इन्दौर के डॉ। एम। संथ कुमार आदि मौजूद होंगे।

Posted By: Inextlive