ALLAHABAD: टेक्नोलॉजी ने मीडिया के क्षेत्र में नये-नये आयामों को जोड़ दिया है। यही वजह है कि मीडिया इंडस्ट्री में युवा विचारों की जरूरत आन पड़ी है। रेडियो की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है। नई सरकार की नीतियां रेडियो को और अधिक मजबूती देने का काम कर रही हैं, हम कह सकते हैं कि आने वाला समय एक बार फिर रेडियो का होगा। यह विचार लखनऊ आकाशवाणी के अनुपम पाठक ने रखे। अनुपम पाठक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज द्वारा समर स्कूल ऑन रेडियो के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रो। प्रशांत अग्रवाल एवं कोर्स कोआर्डिनेटर धनंजय चोपड़ा भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive