समर वैकेशन में रेल यात्रियों को टूर पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। 30 जून तक इन ट्रेनों का होगा संचालन।

BAREILLY: ये समर स्पेशल ट्रेनें जो बरेली जंक्शन सहित अलग-अलग स्टेशनों से होकर से गुजरेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 14 मार्च तक चल रही होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही 2 अप्रैल से दोबारा शुरू किया जाएगा। जिनका संचालन जून तक किया जाएगा।

 

छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 05101 छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छपरा से 1 अप्रैल से 26 जून के बीच हर संडे को संचालित होगी। जबकि ट्रेन संख्या 05102 छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 2 अप्रैल से 25 जून तक हर मंडे को चलेगी। यह ट्रेन बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आज़मगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, अयोध्या, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

कटिहार-जालंधर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 05717 कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटिहार से 5 अप्रैल से 28 जून तक हर थर्सडे को संचालित होगी। जबकि ट्रेन संख्या 05718 कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सैटरडे को चलाई जाएगी। यह ट्रेन नौगछिया, खगरिया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, थावे, तमुखी रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट और लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।

 

छपरा-आंनद विहार एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छपरा से 3 अप्रैल से शुरू होकर 26 जून तक हर ट्यूजडे चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 051156 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 4 अप्रैल से शुरू होकर 27 जून तक हर वेडनसडे को संचालित होगी। यह ट्रेन सिवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

Posted By: Inextlive