पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिलना हो रहा मुश्किल

PATNA: समर वैकेशन को लेकर ट्रेनों में रश बढ़ने लगा है। ऐसे में पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। पूमरे पैसेंजर की परेशानी को कम करने के लिए कई रूटों पर स्पेशल प्रीमियम ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

- गाड़ी संख्या 0ख्फ्म्भ् पटना आनंद विहार प्रीमियम सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन ख्म् मई से फ्0 जून तक प्रत्येक मंगलवार को ख्फ्.क्0 बजे पटना से खुलेगी।

- गाड़ी संख्या 0ख्फ्म्म् आनंद विहार पटना प्रीमियम स्पेशल सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन ख्7 मई से क् जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से क्8.ब्भ् बजे खुलेगी।

-गाड़ी संख्या 0भ्भ्ख्7 जयनगर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन ख्म् मई से फ्0 जून तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को जयनगर से क्फ्.00 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी।

- गाड़ी संख्या 0भ्भ्ख्8 आनंद विहार जयनगर स्पेशल ख्7 जून से क् जुलाई तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार से जयनगर के लिए क्9.फ्0 बजे खुलेगी।

- गाड़ी संख्या ख्ख्फ्भ्फ् पटना बंगलोर प्रीमियम ट्रेन ख्8 मई और ब्, क्क्, क्8 और ख्भ् जून को पटना से ख्फ्.फ्0 बजे खुलेगी।

- गाड़ी संख्या ख्ख्फ्भ्ब् बंगलोर कैंट पटना प्रीमियम ट्रेन ख्ब्, ख्ब् मई को और 7, क्ब्, ख्क् और ख्8 जून को बंगलोर कैंट से क्भ्.फ्0 बजे खुलेगी।

Posted By: Inextlive