5स्टार होटल में कहां से आया जहर शशि थरूर की बढ़ेगी परेशानी अभी भी क्लीन चिट नहीं


एसडीएम ने किया खुलासाकेंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई है. मामले की जांच कर रहे वसंत विहार के एसडीएम आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसका खुलासा किया है. जहर कौन सा है, इस बारे में नहीं बताया गया है. एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपते हुए हत्या व आत्महत्या दोनों कोणों से जांच करने का निर्देश दिया है.कैसे दिया गया जहर
सोमवार को एम्स सूत्रों से मिली जानकारी में मौत की वजह दवा का ओवरडोज बताया गया था. रिपोर्ट से इतना तय माना जा रहा है कि आने वाले समय में शशि थरूर की परेशानी बढ़ सकती है. उन्हें अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है. पुलिस अधिकारी व एसडीएम कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि 5स्टार होटल लीला में आखिर जहर कहां से आया? क्या सुनंदा ने होटल के किसी कर्मचारी, अपने नौकर या ड्राईवर से जहर मंगवाया या फिर किसी ने होटल में उन्हें खाना या पीनी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया? कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस की शक की सुई सुनंदा के घरेलू नौकर नारायण व ड्राईवर बजरंगी के आस-पास भी घूम रही है.जांचपुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कड़े तरीके से पूछताछ कर सकती है. घटना वाले दिन दोनों होटल में सुनंदा के बगल वाले कमरे में थे. हालांकि एसडीएम के पास इन दोनों के बयान पहले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने खुद को अनजान बताया था. उन्होंने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया है. सुनंदा व शशि थरूर के जानने वालों ने भी एसडीएम को दिए बयान में कोई आरोप नहीं लगाया है. ऐसे में पुलिस को नए सिरे से जांच करनी होगी. पुलिस घटना वाले दिन या दो दिन पहले जब सुनंदा होटल में आई थी, होटल के आसपास विभिन्न मोबाइल कंपनियों का डाटा उठा जांच कर सकती है. इसके अलावा पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज को भी गंभीरता से खंगाल सकती है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma