कांग्रेसी सांसद शशि थरूर की वाइफ सुनंदा पुष्‍कर की रहस्‍यमयी मौत को दिल्‍ली पुलिस ने हत्‍या मानकर एक अज्ञात शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन वहीं एम्‍स की मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है.


मौत को हत्या बताना पुलिस का काम


सुनंदा पुष्कर की मौत के कारणों से जुड़ी अंतिम रिपोर्ट तैयार करने वाले एम्स के डॉक्टरों से जब कुछ पत्रकारों ने बात की तो इस मामले में कुछ नए पहलु सामने आए हैं. गौरतलब है कि इस रिपोर्ट को तैयार करने वाली डाक्टरों की टीम के मुखिया डॉक्टर सुधीर गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या यह रिपोर्ट हत्या की ओर इशारा करती है. इसके जवाब में सुधीर गुप्ता ने कहा कि हमारी रिपोर्ट सिर्फ यह इशारा करती है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर देने से हुई है. लेकिन यह साफ है कि मौत का कारण जहर था. इसके साथ ही डॉक्टर गुप्ता ने कहा है कि रिपोर्ट में सिर्फ यह कहा गया है कि सुनंदा की मौत जहर देने की वजह से हुई है. लेकिन यह निष्कर्ष निकालना पूरी तरह से पुलिस का काम है कि यह जहर सुनंदा तक कैसे पहुंचा. रिपोर्ट में नही हो सकता हत्या का जिक्र

डाक्टर सुधीर गुप्ता से जब पूछा गया कि उनके कहने का मतलब है कि मेडिकल रिपोर्ट किसी भी तरह से हत्या की ओर इशारा नहीं करती. इसके जवाब में डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कहीं भी हत्या का जिक्र नहीं है और इस रिपोर्ट में हत्या का जिक्र भी नहीं किया जा सकता.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra