इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील ने दागे सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय गोल बने इंडिया के नंबर 1.


रिकार्डकंचनजंघा में चल रहे अंतराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच में भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया. कप्तान सुनील छेत्री ने 21वें मिनट में गोल दागकर वो कर दिखाया जो उनसे पहले इंडियन फुटबॉल में कोई नहीं कर पाया था. सुनील ने गोल कर इंडिया के अब तक के unbeaten फुटबॉलर रहे बाईचुंग भूटीया का 42 अंतराष्ट्रीय गोलों का रिकार्ड तोड़ दिया.नेपास से लिया बदलाकप्तान सुनील छेत्री ने 21वें मिनट में गोल दागकर नेपाल की टीम पर प्रेशर बना दिया. खेल के 49वें मिनट में तभी क्लिफोर्ड मिरांडा ने एक और गोल दाग कर टीम को 2-द की बढ़त दिला दी. इस मैच को जीतने के साथ ही इंडिया ने नेपाल से अपनी सैफ कप में मिली 1-2 से मिली हार का हिसाब भी चुक्ता कर लिया.

Posted By: Subhesh Sharma