भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री एवरेज के मामले में लियोन मेसी से बेहतर है। मगर दोनों की सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर है।


मेसी के बराबर छेत्री ने दागे गोलकानपुर। भारतीय फुटबॉल टीम के इंटरकांटिनेंटल कप जीतने के बाद हर तरफ कप्तान सुनील छेत्री की चर्चा हो रही। इस जीत के हीरो भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री रहे जिन्होंने मैच में दो गोल दागकर टीम को चैंपियन बनाया। इसी के साथ छेत्री ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। छेत्री के नाम इंटरनेशनल मैचों में 64 गोल दर्ज हो गए, इसी के साथ छेत्री ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी की बराबरी भी कर ली। मेसी ने भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते हुए 64 गोल किए हैं। हालांकि दोनों फुटबॉलर के अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या भले बराबर हो, मगर उनकी टीम की रैकिंग में जमीन-आसमान का अंतर है। मेसी की टीम अर्जेंटीना जहां फीफा रैंकिंग में 5वें नंबर पर है तो वहीं छेत्री की भारतीय टीम का स्थान 97वां है। सिर्फ रोनाल्डो हैं ऊपर


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल के सुनील छेत्री ने रविवार को अपना 102वां इंटरनेशनल मैच खेला। सर्वाधिक गोल में उनसे आगे मौजूदा वक्त में अब सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो करेंट प्लेयर्स की लिस्ट में 81 गोल के साथ सबसे ऊपर हैं। वहीं दूसरा स्थान संयुक्त रूप से मेसी और छेत्री का है। हालांकि ऑल टाइम प्लेयर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो यह दोनों 21वें पायदान पर आ जाते हैं। एवरेज के मामले में छेत्री हैं बेस्टसुनील छेत्री को गोल औसत रोनाल्डो और मेसी से बेहतर है। छेत्री जहां प्रति मैच 0.62 की औसत से गोल करते हैं वहीं मेसी का एवरेज 0.52 है। मेसी ने 124 मैच खेलकर 64 गोल किए हैं तो वहीं छेत्री को इसके बराबर पहुंचने में सिर्फ 102 मैच खेलने पड़े। यही नहीं यह भारतीय फुटबॉलर एवरेज के मामले में रोनाल्डो को भी पछाड़ रहा, रोनाल्डो को प्रति मैच औसत 0.54 का है।13 साल से खेल रहे फुटबॉलसुनील भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बाइचुंग भूटिया के बाद दूसरे फुटबॉलर हैं। 33 साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर 2005 में शुरु किया था। पिछले 13 सालों में भारतीय फुटबॉल टीम को भले ही कोई खास पहचान न मिली हो, मगर सुनील ने अपने प्रदर्शन से मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों की फेरहिस्त में खुद को शामिल कर लिया है।300 गुना कम मिलती है सैलरी

सुनील छेत्री का रिकॉर्ड भले ही मेसी से बेहतर हो मगर सैलरी के मामले में वह मेसी के आगे कहीं नहीं टिकते। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी की सालाना सैलरी लगभग 5.4 अरब रुपये है, वहीं छेत्री को एक साल में बस 1.5 करोड़ रुपये मिलते हैं।रोनाल्डो और मेसी से बेहतर एवरेज है इस भारतीय फुटबॉलर का, कर चुके हैं इतने गोलफीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले को मिलती है नकली ट्रॉफी, जानें असली ट्रॉफी कहां है और किसने बनाई थी?

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari