भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पुर्तगाल के एक क्लब स्पोर्टिंग लिस्बन के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. वो इस क्लब की 'बी' टीम के लिए खेलेंगे.

भारतीय क्लब मोहन बागान के साथ सुनील छेत्री का कॉन्ट्रैक्ट पिछले सीजन में पूरा हो गया जिसमें उन्होंने सिर्फ पांच गोल किए। स्पोर्टिंग लिस्बन की ‘बी’ अकादमी ने अतीत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नैनी और फिगो जैसे स्टार खिलाड़ी तैयार किए हैं।

स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया पेशेवर क्लब फुटबॉल खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। वो इंग्लिश क्लब एफसी बरी के लिए खेल चुके हैं। स्पोर्टिंग क्लबे दे पुर्तगाल यानी स्पोर्टिंग लिस्बन क्लब ने अपनी वेबसाइट पर सुनील छेत्री के साथ हुए करार की जानकारी दी है।

'सपना सच'वेबसाइट के मुताबिक, “हम भारतीय फुटबॉल तक पहुंच गए हैं जहां फीफा के अनुमान के मुताबिक दो करोड़ से ज्यादा खिलाड़ी हैं। इस संदर्भ में, सुनील छेत्री अपने देश में एक आदर्श हैं और वे हमारी बी टीम की सूची में शामिल होंगे.”

सुनील छेत्री ने भी इस खबर पर खुशी जताई है और इसे “सपना सच होने” जैसा बताया है। इस डील के साथ स्पोर्टिंग लिस्बन भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर सकता है। हालांकि छेत्री शुरू में दूसरे दर्जे की लीग में ही खेलेंगे, लेकिन वो भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, इसलिए भारत में इस लीग को लेकर दिलचस्पी पैदा हो सकती है।

Posted By: Inextlive