भारतीय फुटबाॅल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इस हफ्ते इंटरनेशनल फुटबाॅल में अपने 15 साल पूरे कर लेंगे। सुनील इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ने जा रहे हैं। सुनील इस हफ्ते इंटरनेशनल फुटबाॅल में 15 साल पूरे कर लेंगे। भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक हैंडल ने छेत्री को सम्मानित किया। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर पर भारतीय फुटबॅल टीम ने अपने कप्तान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कैपटन मारवल सुनील छेत्री इस हफ्ते 15 साल का करियर पूरा कर लेंगे। हमारे साथ जुड़िए और आने वाले दिनों में छेत्री के बारे में अनसुनी कहानियां पढ़े।'

2005 में किया था डेब्यू

सुनील भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बाइचुंग भूटिया के बाद दूसरे फुटबॉलर हैं। 33 साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर 2005 में शुरु किया था। पिछले 13 सालों में भारतीय फुटबॉल टीम को भले ही कोई खास पहचान न मिली हो, मगर सुनील ने अपने प्रदर्शन से मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों की फेरहिस्त में खुद को शामिल कर लिया है।

#15YearsOfSC11 🙏
Captain Marvel @chetrisunil11 completes 1⃣5⃣ glorious years in international football this week 🇮🇳😍
Join us as we bring to you some unseen stories of the #BlueTigers 🐯 legend 💫 and a lot more in the coming days 🙌
#IndianFootball#BackTheBlue 💙 pic.twitter.com/khQp7N4Yp3

— Indian Football Team (@IndianFootball) June 8, 2020मेसी से ज्यादा गोल हैं छेत्री के नाम

इंटरनेशनल फुटबाॅल की बात की जाए तो अर्जेंटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मेसी से ज्यादा गोल सुनील छेत्री के नाम हैं। छेत्री ने अब तक 72 गोल किए हैं वहीं मेसी के नाम 70 गोल हैं। हालांकि ओवरऑल एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो का आता है जिन्होंने 99 गोल दागे, उनसे पीछे सिर्फ छेत्री हैं जबकि मेसी तीसरे पायदान पर आते हैं।

आर्मी ऑफिसर के बेटे हैं सुनील

35 साल के सुनील छेत्री आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के सिंकदराबाद में पैदा हुए थे। उनके पिता केबी छेत्री रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं। अपने बेटे का 100वां मैच देखने उनके माता-पिता भी स्टेडियम आए थे। सुनील को बचपन से ही फुटबॉल के प्रति लगाव था, उनकी मां सुशीला को भी फुटबॉल में काफी रुचि रही है। ऐसे में बेटे ने उनके सपने को पूरा किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari