कोरोना के चलते भारत बनाम पाकिस्तान फंड रेजर मैच का मामला बढ़ता ही जा रहा। शोएब अख्तर के इस सुझाव को कपिल देव ने पहले ही खारिज कर दिया था। अब सुनील गावस्कर ने भी इस मैच से जुड़ी बड़ी बात कह दी है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने जब से भारत बनाम पाकिस्तान सीरीज का सुझाव दिया है। इसको लेकर तमाम क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया आ चुकी है। अख्तर का कहना था कि, कोरोना से निपटने के लिए भारत और पाक क्रिकेट टीम को फंड जुटाने के लिए आपस में मैच खेलना चाहिए। हालांकि अख्तर के इस बयान को कपिल देव पहले ही खारिज कर चुके हैं। अब लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने इसे असंभव बताया है।

कपिल के बाद गावस्कर ने किया खारिज

गावस्कर का कहना है कि, लाहौर में बर्फबारी हो सकती है मगर वर्तमान परिस्थितियों में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेला जा सकता। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों में महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का प्रस्ताव दिया था। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में इस विचार को खारिज कर दिया था और अब गावस्कर भी इसे असंभव मानते हैं।

13 साल से भारत-पाक सीरीज नहीं

गावस्कर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा से कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की तुलना में लाहौर में बर्फबारी की अधिक संभावना है।' गावस्कर आगे कहते हैं, 'दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में मैच खेलती रहेंगी, लेकिन उनके बीच एक श्रृंखला अभी संभव नहीं लगती है।' बता दें भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण 2007 से एक भी सीरीज नहीं खेली है। वे केवल आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में एक-दूसरे के अगेंस्ट खेलते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari