जानकारी है कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान व ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। बता दें कि ये फतवा मुस्लिम सुन्नी संगठन की ओर से जारी किया गया है। इस संगठन का नाम रजा एकेडमी बताया गया है। एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट पर गौर करें तो इस फतवे में ये कहा गया है कि मुस्लिम मजीदी की बनाई फिल्म 'मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड' को खारिज कर दें।

ऐसी है जानकारी
बता दें कि ये फिल्म 'मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड' पैगंबर मोहम्मद पर बनाई जा रही है। ये फिल्म तीन फिल्मों की सीरीज की पहली कड़ी है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते रजा एकेडमी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फढनवीस को पत्र लिखकर इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। मुस्िलम सुन्नी संगठन ने फतवे में कहा है कि मोहम्मद पैगंबर की ना ही तो कोई तस्वीर बनाई जा सकती है और ना ही कहीं रखा जा सकता है।
फतवे में कहा गया
इतना ही नहीं उनके जारी फतवे में ये भी कहा गया है कि फिल्म में खुलकर इस्लाम का मजाक बनाया गया है। बताया गया है कि फिल्म में कुछ गैर मुस्लिमों समेत पेशेवर एक्टर्स को अहम भूमिकाओं में जगह दी गई है। इतना ही नहीं जारी फतवे में ये भी कहा गया है कि फिल्म से जुडे मुस्लिमों, खास तौर पर मजीदी व रहमान ने अनादर किया है। अब इस अनादर के लिए उनको दोबारा कलमा पढ़ना पडेगा। साथ ही दोबारा निकाह भी करना पडेगा।
अन्य संगठन भी हैं नाराज
ध्यान देने वाली बात ये है कि सिर्फ ये सुन्नी संगठन ही नहीं, बल्िक अन्य अरब देशों में भी फिल्म को लेकर काफी कोहराम मच गया है। सुन्नियों का सबसे बड़ा संगठन अल-अजहर भी इस फिल्म से खासा नाराज है। इस संगठन की ओर से भी इस फिल्म को लेकर चेतावनी दी गई है। वहीं ये भी बता दें कि इसे ईरान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी घोषित की गई है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma