स्टार किड्स के लिए लोग सोचते हैं कि समय आने पर उसके पास तो ऑफर्स की लाइन लगेगी। इस मिथ को गलत साबित करते हुए सनी देओल ने अपने बेटे करण के लिए फोरकास्ट किया है कि उसको साइन करने के लिए मेकर्स की लाइन नहीं लगेगी। सोचिए कि क्यों कहा सनी ने ऐसा...


मुंबई (मिड-डे)। करण देओल की डेब्यू मूवी के रिलीज होने को लेकर भले ही खुद करण इतने नर्वस न हों, लेकिन पापा सनी देओल इन दिनों काफी नर्वस हैं। उनके बेटे की डेब्यू मूवी पल-पल दिल के पास जो रिलीज होने वाली है। वैसे सोचने वाली बात ये है कि इंडस्ट्री में और भी बड़े-बड़े मेकर्स होने के बावजूद सनी ने खुद अपने बेटे को लाॅन्च करने का डिसीजन क्यों लिया।नहीं है विश्वास किसी और पर?आप भी सोच सकते हैं कि शायद सनी को अपने बेटे की लॉन्चिंग के लिए दूसरे मेकर्स पर भरोसा नहीं था, लेकिन ऐसा नहीं है। इस सवाल का जवाब खुद सनी ने अपनी फैमिली परंपरा पर बेस्ड बतायासनी ने खुद खोला राज


सनी कहते हैं कि, 'लोगों को लगता है कि करण, देओल फैमिली से है, सो उसके लिए मेकर्स की लाइन लगी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। हमारी फैमिली परंपरा है कि बड़े अपने छोटों के पहले कदम में उनका साथ देते हैं। उसके बाद आगे की राह उन्हें खुद तय करनी पड़ती है। ऐसे में करण को उस के पहले कदम पर गाइडेंस की जरूरत थी, सो हमने कर दी। उसके बाद का सफर उसको खुद अपनी मेहनत से तय करना होगा।'

Pal Pal Dil Ke Paas title song: दिख रही है करण और सहर की इनोसेंट कमेस्ट्रीखुद को साबित किया दोनों फील्ड मेंवैसे सनी ने अपने पॉलिटिकल कमिटमेंट्स पूरे करने के साथ ही बतौर डायरेक्टर भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। याद दिला दें कि हाल ही में सनी देओल ने गुरुदासपुर से लोकसभा इलेक्शन जीता है। ऐसे में दोनों ही फील्ड में उन्होंने बराबर वक्त देने की पूरी कोशिश की है।sonil.dedhia@mid-day.comसनी के बेटे करण बोले सबसे कठिन सीन था पिता के सामने किस करना, जानें कैसे किया मैनेज

Posted By: Vandana Sharma