'रागिनी एमएमएस 2' की 'रागिनी' सनी लियोनी की कुछ ख़्वाहिशें हैं. इसके अलावा वह अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बारे में भी अपनी राय बता रही हैं. पढ़िए बीबीसी से उनकी ख़ास बातचीत.


'जिस्म 2' और 'जैकपॉट' जैसी फ़िल्मों में अभिनय के बाद अपनी 'बोल्ड' और 'सेक्सी' अदा से एक बार फिर दर्शकों को लुभा रही हैं 'बेबी डॉल' सनी लियोनी अपनी नई फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस 2' से.इस फ़िल्म में उन्होंने 'रागिनी' का किरदार निभाया है और इसकी निर्माता हैं एकता कपूर. इसी सिलसिले में बीबीसी से ख़ास बातचीत में सनी लियोनी ने अपने फ़िल्मी सफ़र और अपनी कुछ ख़्वाहिशों का ज़िक्र किया. पेश है उनसे बातचीत के चुनिंदा अंश.शाहरुख़ के साथ काम करने की तमन्ना


बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा होगा जो अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के साथ काम नहीं करना चाहता! हां सलमान ख़ान शायद इस बारे में दो बार सोचें. पर फ़िल्म जैकपॉट' के प्रीमियर पर 'किंग ख़ान' शाहरुख़ ख़ान ने सनी लियोनी के काम को बहुत सराहा और उनकी काफ़ी तारीफ़ की. अगर मौक़ा मिले तो क्या सनी उनके साथ काम करना चाहेंगी?

उत्साहित सनी लियोनी बोलीं "अगर शाहरुख़ के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं उनके साथ ज़रूर काम करना चाहूंगी. शाहरुख़ ख़ान जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करना हर अभिनेत्री का सपना है. वो एक अभिनेता होने के साथ-साथ काफ़ी अच्छे और प्यारे इंसान भी हैं."वो कहती हैं, "मैं अभी तो कुछ नहीं कह सकती कि मैं उनके साथ फ़िल्म में कब दिखूंगी पर जब भी उनके साथ काम करने का मौक़ा मिलेगा, मैं ज़रूर करूंगी."'मैं माँ बनना चाहती हूं'सनी लियोनी आजकल बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में लगी हैं, जिनमें उनके पति डेनियल वेबर उनकी काफ़ी मदद कर रहे हैं. फ़िलहाल इस जोड़े की कोई संतान नहीं है. सनी लियोनी इस बारे में कहती हैं, "हां, मैं माँ बनना चाहती हूं पर वो कब होगा यह मुझे नहीं पता. मैं अभी अपने करियर पर ज़्यादा ध्यान दे रहीं हूं और मुझे दोस्तों से भी मिलने की फ़ुरसत नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "भविष्य में क्या होगा, यह तो मैं नहीं कह सकती लेकिन हां अगर मेरी ज़िंदगी में एक बच्चा आ जाए, तो मुझे अच्छा लगेगा."'मैंने सब कुछ उल्टा किया'

बॉलीवुड में एक धारणा है कि शादीशुदा अभिनेत्रियों के करियर ज़्यादा नहीं चल पाते. उन्हें उतनी फ़िल्में नहीं मिल पातीं, जितनी उन्हें शादी से पहले मिला करती थीं. इस पर सनी लियोनी बोलीं, "देखिए, मैंने तो हर काम उल्टा ही शुरू किया है क्योंकि बॉलीवुड में आने से पहले मेरी शादी हो चुकी थी. मैं एक कलाकार हूं और मुझे नहीं लगता कि किसी की उम्र या उसका शादीशुदा होना उसके करियर में रुकावट बन सकता है.”वो कहती हैं, "देखिए कई लोगों के परिवार शादी के बाद उन्हें काम करने की इजाज़त नहीं देते, पर इस मामले में मैं बहुत लकी हूं क्योंकि मेरा परिवार और मेरे पति दोनों ही मुझे काफ़ी सपोर्ट करते हैं. तो मुझे नहीं लगता कि शादीशुदा होने से कुछ ज़्यादा फ़र्क पड़ता है.”

Posted By: Chandramohan Mishra