किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई के हाथों शर्मनाक हार से अभी ठीक से उबर भी नहीं पाई थी कि सोमवार को यहां उसे अपने घरेलू मैदान पर पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 20 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. किंग्स इलेवन के गेंदबाजों की मेहनत पर एक बार उसके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया.


डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, जिससे सनराइजर्स छह विकेट पर 150 रन बनाने में सफल रहा. वार्नर के अलावा मोइसेस हेनरिक्स (30), नमन ओझा (28) और आशीष रेड्डी (22) ही दोहरे अंक में पहुंचे. किंग्स इलेवन की तरफ से अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट लिए. वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल के बिना खेल रहे किंग्स इलेवन का शीर्ष क्रम बुरी तरह लडख़ड़ा गया. उसके चोटी के बल्लेबाजों में कप्तान जॉर्ज बेली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा (42) ने दो जीवनदान के सहारे मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन आखिर में किंग्स इलेवन नौ विकेट पर 130 रन ही बना पाया.


डेल स्टेन की गैरहाजिरी में ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स के आक्रमण की अच्छी तरह से अगुआई की. उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने 23 रन देकर दो विकेट लिए और बोल्ट का अच्छा साथ दिया. सनराइजर्स ने कुछ कैच टपकाए, लेकिन उसके कप्तान वार्नर का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा.

किंग्स इलेवन ने खराब फॉर्म में चल रहे सहवाग को बाहर करकेउनके स्थान पर मनन वोहरा (05) को लिया था, लेकिन बोल्ट के आगे उनकी भी एक न चली. शॉन मार्श (01) लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे. फिर से किंग्स इलेवन शुरूमें दबाव में आ गया. प्रवीण कुमार के एक ओवर में तीन चौके जडऩे वाले बेली भी हेनरिक्स की गेंद पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और मिडऑफ पर आसान कैच दे बैठे. मुरली विजय (12) के रन आउट होने से स्कोर चार विकेट पर 53 रन हो गया. अब डेविड मिलर पर भरोसा था, लेकिन यह विस्फोटक बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझता रहा. किंग्स इलेवन को आखिरी चार ओवर में 46 रन की दरकार थी. प्रवीण जब प्रभाव नहीं छोड़ पाए तो वार्नर को 17वें ओवर में ही बोल्ट को अपना आखिरी ओवर करने के लिए बुलाना पड़ा. उनकी फुललेंथ गेंद अक्षर पटेल (17) का विकेट उखाड़ गई. उन्होंने साहा के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. जब जरूरत थी साहा का भाग्य ने साथ नहीं दिया. उन्होंने बोल्ट की गेंद हवा में खेली और इस बार प्रवीण ने कैच करने में गलती नहीं की. साहा ने 33 गेंद खेली तथा दो चौके और एक छक्का लगाया. बोल्ट का यह ओवर निर्णायक साबित हुआ.

इससे पहले हैदराबाद ने शिखर धवन (1) और हनुमा विहारी (9) का विकेट जल्द गंवा दिया. वॉर्नर और विहारी ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. वॉर्नर को अक्षर पटेल ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराया. मध्यक्रम में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. हेनरिक्स आखिरी ओवर में आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और वह केवल एक बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा पाए. रेड्डी ने संदीप की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर स्कोर 150 रन तक पहुंचाया. बेली ने बीच के ओवरों में मुरली विजय का गेंदबाज के रूप में अच्छा उपयोग किया, जिन्होंने तीन ओवरों में केवल 16 रन दिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth