सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी डेल स्‍टेन ने कहा कि किसी भी खि‍लाड़ी को अपना जीवनसाथी चुनना किसी के भी लिए मुश्किल होता है.


 

जीवनसाथी चुनने पर बोले स्टेनसनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जीवनसाथी चुनने पर अपनी बात रखी है. स्टेन ने कहा कि किसी के लिए एक खिलाड़ी को लाइफ पार्टनर के रूप में चुनना काफी मुश्किल फैसला होता है. उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों को चुनने में पुरुषों को दिक्कत होती है और वहीं पुरुष खिलाड़ियों को चुनने में महिलाओं को दिक्कत होती है. स्टेन ने कहा कि खिलाड़ियों को अक्सर ट्रेनिंग और टूर की वजह से खिलाड़ियों को परिवार से दूर रहना पड़ता है. ऐसे में लाइफ पार्टनर के लिए काफी दिक्कत होती है. 

वाइफ को इंडिया लाए स्टेन
स्टेन ने कहा कि अब वह जब भी टूर के चलते अपने घर से दूर रहते हैं तो अपनी वाइफ को साथ रखते हैं. भारत के टूर में भी वह अपनी वाइफ को साथ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह अपनी गर्लफ्रेंड्स को भी साथ लेकर आ चुके हैं. इसके बाद जब स्टेन से पूछा गया कि आजकल के तेज गेंदबाज किफाइती नहीं होते हैं. इसके जवाब में स्टेन ने कहा कि ऐसा नहीं कि आजकल के तेज गेंदबाज किफाइती नहीं हैं. दरअसल खेल में आए भारी बदलाव के चलते स्थिति बल्लेबाजों के पक्ष में हो गई है. मसलन फील्डिंग और बल्लों में काफी सुधार आया है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान हो गया है. Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra